Skip to content

हमें तो लूट लिया / Hame To Loot Liya Milke Husn Walo Ne Lyrics

    Hame To Loot Liya Milke Husn Walo Ne Lyrics in Hindi – ‘Hamein To Loot Liya’ is a Qawwali from bollywood movie ‘Al Hila’ sung originally by Qawwal Ismail Azad. This version is sung by Sonu Nugam. Lyrics of Hame To Loot Liya Milke Husn Walo Ne song are traditional. 

    Song – Hume To Loot Liya
    Movie – Al Hila
    Singer – Sonu Nigam
    Lyrics – Traditional

    Hame To Loot Liya Milke Husn Walo Ne Lyrics in Hindi

    हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
    काले-काले बालों ने, गोरे-गोरे गालों ने
    हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
    काले-काले बालों ने, गोरे-गोरे गालों ने

    (संगीत)

    नज़र में शोख़ियाँ और बचपना शरारत में
    अदाएं देखके हम फंस गए मोहब्बत में
    हम अपनी जान से जाएंगे जिनकी उल्फ़त में
    यकीन है कि ना आएंगे वो ही मैय्यत में

    खुदा सवाल करेगा अगर क़यामत में
    तो हम भी कह देंगे हम लुट गए शराफ़त में

    हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
    काले-काले बालों ने, गोरे-गोरे गालों ने
    हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
    काले-काले बालों ने, गोरे-गोरे गालों ने

    (संगीत)

    वहीं-वहीं पे क़यामत हो वो जिधर जाएं
    झुकी-झुकी हुई नज़रों से काम कर जाएं
    तड़पता छोड़ दें रस्ते में और गुज़र जाएं
    सितम तो ये है कि दिल ले लें और मुकर जाएं

    समझ में कुछ नहीं आता कि हम किधर जाएं
    यही इरादा है ये कहके हम तो मर जाएं

    हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
    काले-काले बालों ने, गोरे-गोरे गालों ने
    हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
    काले-काले बालों ने, गोरे-गोरे गालों ने

    (संगीत)

    वफ़ा के नाम पे मारा है बेवफ़ाओं ने
    कि दम भी हम को न लेने दिया जफ़ाओं ने
    ख़ुदा भुला दिया इन हुस्न के ख़ुदाओं ने
    मिटा के छोड़ दिया इश्क़ की ख़ताओं ने

    उड़ाए होश कभी ज़ुल्फ़ की हवाओं ने
    ख़याल-ए-नाज़ ने लूटा कभी अदाओं ने

    हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
    काले-काले बालों ने, गोरे-गोरे गालों ने
    हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
    काले-काले बालों ने, गोरे-गोरे गालों ने

    (संगीत)

    हज़ारो लुट गए नज़रों के इक इशारे पर
    हज़ारो बह गए तूफ़ान बनके धारे पर
    ना इनके वादों का कुछ ठीक है ना बातों का
    फ़साना होता है इनका हज़ार रातों का

    बहुत हसीं है वैसे तो भोलपन इनका
    भरा हुआ है मगर ज़हर से बदन इनका
    ये जिसको काट लें पानी वो पी नहीं सकता
    दवा तो क्या है दुआ से भी जी नहीं सकता

    इन्हीं के मारे हुए हम भी हैं ज़माने में
    है चार लफ़्ज़ मोहब्बत के इस फ़साने में

    हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
    काले-काले बालों ने, गोरे-गोरे गालों ने
    हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
    काले-काले बालों ने, गोरे-गोरे गालों ने

    (संगीत)

    ज़माना इनको समझता है नेकवर मासूम
    मगर ये कहते हैं क्या है किसी को क्या मालूम
    इन्हें ना तीर ना तलवार की ज़रूरत है
    शिकार करने को काफ़ी निगाहें उल्फ़त हैं

    हसीन चाल से दिल पायमाल करते हैं
    नज़र से करते हैं बातें कमाल करते हैं
    हर एक बात में मतलब हज़ार होते हैं
    ये सीधे-सादे बड़े होशियार होते हैं

    ख़ुदा बचाए हसीनों की तेज़ चालों से
    पड़े किसी का भी पाला ना हुस्न वालों से

    हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
    काले-काले बालों ने, गोरे-गोरे गालों ने
    हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
    काले-काले बालों ने, गोरे-गोरे गालों ने

    (संगीत)

    हुस्न वालों में मोहब्बत की कमी होती है
    चाहने वालों की तक़दीर बुरी होती है
    इनकी बातों में बनावट ही बनावट देखी
    शर्म आँखों में निगाहों में लगावट देखी

    आग पहले तो मोहब्बत की लगा देते हैं
    अपनी रुख़सार का दीवाना बना देते हैं
    दोस्ती कर के फिर अंजान नज़र आते हैं
    सच तो ये है कि बेईमान नज़र आते हैं

    मौतें कम नहीं दुनिया में मुहब्बत इनकी
    ज़िंदगी होती बरबाद बदौलत इनकी

    दिन बहारों के गुज़रते हैं मगर मर मर के
    लुट गए हम तो हसीनों पे भरोसा कर के

    हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
    काले-काले बालों ने, गोरे-गोरे गालों ने
    हमें तो लूट लिया मिल के हुस्न वालों ने
    काले-काले बालों ने, गोरे-गोरे गालों ने

    We hope you understood song Hame To Loot Liya Milke Husn Walo Ne lyrics in Hindi and English both. If you have any issue regarding the lyrics of Hame To Loot Liya Milke Husn Walo Ne song, please contact us. Thank you.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *