Skip to content

इतनी शक्ति हमें देना दाता / Itni Shakti Hame Dena Data Lyrics in Hindi

    Itni Shakti Hame Dena Data is a morning Hindi prayer. This prayer is sung by Vidhi Sharma. Lyrics of  Itni Shakti Hame Dena Data prayer are traditional. Starring artist is Neelam Kr. and music is given by Lovely Sharma. Read Itni Shakti Hame Dena Data Lyrics in Hindi.


    Song – Itni Shakti Hame Dena Data
    Singer – Vidhi Sharma
    Artist – Neelam Kr.
    Music – Lovely Sharma
    Category – Morning Prayer
    Label – Supertone Digital


    Itni Shakti Hame Dena Data Prayer Lyrics in Hindi

    इतनी शक्ति हमें देना दाता
    मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
    इतनी शक्ति हमें देना दाता
    मन का विश्वास कमज़ोर हो ना

    हम चलें नेक रास्ते पे हमसे
    भूलकर भी कोई भूल हो ना

    इतनी शक्ति हमें देना दाता
    मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
    हम चलें नेक रास्ते पे हमसे
    भूलकर भी कोई भूल हो ना

    इतनी शक्ति हमें देना दाता
    मन का विश्वास कमज़ोर हो ना

    (संगीत)

    हर तरफ़ ज़ुल्म है बेबसी है
    सहमा-सहमा-सा हर आदमी है
    पाप का बोझ बढ़ता ही जाये
    जाने कैसे ये धरती थमी है

    बोझ ममता का तू ये उठा ले
    तेरी रचना का ये अन्त हो ना
    हम चलें नेक रास्ते पे हमसे
    भूलकर भी कोई भूल हो ना

    इतनी शक्ति हमें देना दाता
    मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
    हम चलें नेक रास्ते पे हमसे
    भूलकर भी कोई भूल हो ना

    इतनी शक्ति हमें देना दाता
    मन का विश्वास कमज़ोर हो ना

    (संगीत)

    दूर अज्ञान के हो अन्धेरे
    तू हमें ज्ञान की रौशनी दे
    हर बुराई से बचके रहें हम
    जितनी भी दे, भली ज़िन्दगी दे

    बैर हो ना किसीका किसीसे
    भावना मन में बदले की हो ना
    हम चलें नेक रास्ते पे हमसे
    भूलकर भी कोई भूल हो ना

    इतनी शक्ति हमें देना दाता
    मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
    हम चलें नेक रास्ते पे हमसे
    भूलकर भी कोई भूल हो ना

    इतनी शक्ति हमें देना दाता
    मन का विश्वास कमज़ोर हो ना

    (संगीत)

    हम ना सोचें हमें क्या मिला है
    हम ये सोचें किया क्या है अर्पण
    फूल खुशियों के बाटें सभी को
    सबका जीवन ही बन जाये मधुबन

    अपनी करुणा का जल तू बहा के
    करदे पावन हर एक मन का कोना
    हम चलें नेक रास्ते पे हमसे
    भूलकर भी कोई भूल हो ना

    इतनी शक्ति हमें देना दाता
    मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
    हम चलें नेक रास्ते पे हमसे
    भूलकर भी कोई भूल हो ना

    इतनी शक्ति हमें देना दाता
    मन का विश्वास कमज़ोर हो ना

    (संगीत)

    हम अन्धेरे में हैं रौशनी दे
    खो ना दे खुद को ही दुश्मनी से
    हम सज़ा पाये अपने किये की
    मौत भी हो तो सह ले खुशी से

    कल जो गुज़रा है फिरसे ना गुज़रे
    आनेवाला वो कल ऐसा हो ना
    हम चलें नेक रास्ते पे हमसे
    भूलकर भी कोई भूल हो ना

    इतनी शक्ति हमें देना दाता
    मन का विश्वास कमज़ोर हो ना
    हम चलें नेक रास्ते पे हमसे
    भूलकर भी कोई भूल हो ना

    इतनी शक्ति हमें देना दाता
    मन का विश्वास कमज़ोर हो ना

    We hope you understood lyrics of Itni Shakti Hame Dena Data Prayer in Hindi. If you have any issue regarding the lyrics Itni Shakti Hame Dena Data prayer, please contact us. Thank you.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *