बम भोले / Bam Bhole Lyrics in Hindi – Laxmii

  • Bhakti

Bam Bam Bhole Lyrics in Hindi – ‘Bam Bholle’ is a Hindi song from movie Laxmii. This song is sung by Viruss. Lyrics of Bam Bhole song are written by Ullumanati. Music is given by Ullumanati and label is Zee Music Company.


Song – Bam Bhole
Movie – Laxmii
Singer – Viruss
Lyrics – Ullumanati
Music – Ullumanati
Label – Zee Music Company


Bam Bhole Lyrics in Hindi 

अकाल मृत्यु मरता
काम करता जो चंडाल का
काल उसका क्या बिगाड़े
भक्त जो महाकाल का

अकाल मृत्यु मरता
काम करता जो चंडाल का
काल उसका क्या बिगाड़े
भक्त जो महाकाल का

अकाल मृत्यु मरता
काम करता जो चंडाल का
काल उसका क्या बिगाड़े
भक्त जो महाकाल का

अकाल मृत्यु मरता
काम करता जो चंडाल का
काल उसका क्या बिगाड़े
भक्त जो महाकाल का

बम भोले बम बम
बम भोले बम बम
भोले की मस्ती में हम
बम भोले बम बम

बम भोले बम बम
बम भोले बम बम
भोले की मस्ती में हम
बम भोले बम बम

भोले की मस्ती में नाचेंगे सारे
भोले हारेंगे जो कष्ट तुम्हारे
भोले के नाम पे चलती ये दुनिया
पार लगेगा के भोले के सहारे

भोले के नाम के दीवाने हुए हम
फिर भूल गये हम तो सारे ज़िंदगी के गम
तुझे देंगे भोले दर्शन साक्षात सामने
जैसे हनुमान जी को दिए श्री राम ने

भोले की भक्ति मैं मिलके सारे आज बोले
हर हर महादेव महाकाल बम बोले

बम भोले बम भोले
बम भोले बम बम भोले
बम बम भोले
बम बम बम बम बम बम
बम बम बम बम बम भोले

(संगीत)

डर ना किसी बात का
साथ भोलेनाथ का
सर पे मेरे हाथ भोले तेरे आशीर्वाद का
डर ना किसी बात का
साथ भोलेनाथ का
सर पे मेरे हाथ भोले तेरे आशीर्वाद का

शिव शम्भू, शिव शंकर
तेरा नशा है चढ़ा बस हम पर
लेके नाम भोले का हूँ निहाल
मन में ना है कोई ख्याल
भोले में मैं मगन हूँ
वो जानता है सबका हाल
बस्तो के टोले में
खोये सारे भोले में
भूल गए है दुनिया
जब से मन लगा है भोले में

(संगीत)

मुझपे चढ़ा है बस भोले का रंग
हर कण में हर क्षण में
हैं भोले मेरे संग

लेके तेरा नाम भक्ति में तेरे ही रहा हूँ
सबकुछ छोड़ के शक्ति में तेरी जी रहा हूँ

बम बम बम भोले भोले


We hope you understood song Bam Bam Bhole lyrics in Hindi and English both. If you have any issue regarding the lyrics of Bam Bhole song, please contact us. Thank you.

Leave a Reply

Your email address will not be published.