Skip to content

तेरी दिल्लगी में / Teri Dillagi Mein Lyrics in Hindi – Aditya Narayan

    Teri Dillagi Mein Lyrics in Hindi – ‘Teri Dillaggi Mein’ is a new romantic classic melodious song sung by Aditya Narayan. Lyrics of Teri Dillagi Mein song are written by Himesh Reshammiya. Music is given by Himesh Reshammiya and label is Himesh Reshammiya Melodies.

    Song – Teri Dillaggi Mein
    Singer – Aditya Narayan
    Lyrics – Himesh Reshammiya
    Music – Himesh Reshammiya
    Label – Himesh Reshammiya Melodies

    Teri Dillagi Mein Lyrics in Hindi

    जब जब तेरा दिल धड़केगा
    समझ लेना, मैने तुम्हे याद किया है
    सच यही है के मैने अपनी बर्बाद ज़िंदगी को
    सिर्फ़ तेरी मोहब्बत से आबाद किया है

    मैं तो गुमराह हुआ तेरी दिल्लगी में
    ले आ राहबल मुझको बंदगी में

    कर फिकर तू मेरी आ भी जा ज़िंदगी में
    बेझिझक डूब जा तू मेरी आशिकी में
    कर फिकर तू मेरी आ भी जा ज़िंदगी में
    बेझिझक डूब जा तू मेरी आशिकी में

    (संगीत)

    मैं तो गुमराह हुआ तेरी दिल्लगी में
    ले आ राहबल मुझको बंदगी में

    कर फिकर तू मेरी आ भी जा ज़िंदगी में
    बेझिझक डूब जा तू मेरी आशिकी में
    कर फिकर तू मेरी आ भी जा ज़िंदगी में
    बेझिझक डूब जा तू मेरी आशिकी में

    (संगीत)

    बेचैन कितना हूँ मैं तुझको खबर कहाँ
    तेरे इंतज़ार में बस हो रहा हूँ मैं फ़ना
    सरगोशियाँ मेरे दिल की तडपाए हर एक लम्हा
    तेरे इश्क़ के बिना पे जी रहा हूँ बस यहाँ

    मैं तो गुमराह हुआ तेरी दिल्लगी में
    ले आ राहबल मुझको बंदगी में

    कर फिकर तू मेरी आ भी जा ज़िंदगी में
    बेझिझक डूब जा तू मेरी आशिकी में
    कर फिकर तू मेरी आ भी जा ज़िंदगी में
    बेझिझक डूब जा तू मेरी आशिकी में

    (संगीत)

    गहरा है जाने कितना तेरी आँखों का समंदर
    तूफान लाए कितने ये मेरे दिल के अंदर
    खुद से करूँ मैं बातें याद में तेरी मैं अक्सर
    पागल दीवानो जैसा फिरता हूँ दर-बदर

    मैं तो गुमराह हुआ तेरी दिल्लगी में
    ले आ राहबल मुझको बंदगी में

    कर फिकर तू मेरी आ भी जा ज़िंदगी में
    बेझिझक डूब जा तू मेरी आशिकी में
    कर फिकर तू मेरी आ भी जा ज़िंदगी में
    बेझिझक डूब जा तू मेरी आशिकी में

    We hope you understood the song Teri Dillagi Mein lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of Teri Dillagi Me song, please contact us. Thank you.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *