Skip to content

धोखा / Dhokha Lyrics in Hindi – Arijit Singh

    Dhokha Lyrics in Hindi by Arijit Singh – ‘Dhokha’ is the original soundtrack movie starring Khushalii Kumar, Parth Samthaan and Nishant Dahiya. This song is sung by Arijit Singh. Lyrics of Tera Naam Dhokha Rakh Du song are written by Manan Bhardwaj and music is also given by him. Music label is T-Series.

    Song – Dhokha
    Singer – Arijit Singh
    Starring – Khushalii Kumar, Parth Samthaan, Nishant Dahiya
    Lyrics – Manan Bhardwaj
    Music – Manan Bhardwaj
    Label – T-Series

    Dhokha Lyrics in Hindi

    दिल से चाहने की मुझे सजा देते हो
    मैं रोता हूँ और तुम मजा लेते हो

    तेरी शिकायत कर दूँ
    तुझको गले लगा कर

    तेरी शिकायत कर दूँ
    तुझको गले लगा कर
    तेरी गलतियों को फिरसे
    जाऊँ तुझको समझाकर

    मैं जा रहा हूँ दूर
    तुम आवाज दोगी क्या
    मैं जा रहा हूँ दूर
    तुम आवाज दोगी क्या

    तेरा नाम धोखा रख दूँ
    नाराज होगी क्या
    तेरा नाम धोखा रख दूँ
    नाराज होगी क्या

    जब दिल में दुआ नहीं है
    नमाज दोगी क्या
    जब दिल में दुआ नहीं है
    नमाज दोगी क्या

    तेरा नाम धोखा रख दूँ
    नाराज होगी क्या
    तेरा नाम धोखा रख दूँ
    नाराज होगी क्या

    (संगीत)

    तूने जिस तरह से लूटा
    आहट भी ना होने दी
    तूने जिस तरह से लूटा
    आहट भी ना होने दी

    मुझे अपना नशा कराया
    आदत भी ना होने दी
    मुझे अपना नशा कराया
    और आदत भी ना होने दी

    कितना लूटा है तुमने
    तुम हिसाब दोगी क्या
    कितना लूटा है तुमने
    तुम हिसाब दोगी क्या

    तेरा नाम धोखा रख दूँ
    नाराज होगी क्या
    तेरा नाम धोखा रख दूँ
    नाराज होगी क्या

    कैसे छोड़ू मैं तुमको
    तुम जवाब दोगी क्या
    कैसे छोड़ू मैं तुमको
    तुम जवाब दोगी क्या

    तेरा नाम धोखा रख दूँ
    नाराज होगी क्या
    तेरा नाम धोखा रख दूँ
    नाराज होगी क्या

    हाँ कितने खंजर पीठ पे मेरी
    गिनकर तो बताओ
    ध्यान से गिनना बेवफा
    कहीं गिनती ना भूल जाओ
    देखना है तुमको
    तुम मेरे दिल के अंदर आओ
    चौकना मत जब अंदर तुम
    अपनी तस्वीर पाओ

    जला दूँ जो तस्वीर तेरी
    उदास होगी क्या
    जला दूँ जो तस्वीर तेरी
    उदास होगी क्या

    तेरा नाम धोखा रख दूँ
    नाराज होगी क्या
    तेरा नाम धोखा रख दूँ
    नाराज होगी क्या

    नमाज दोगी क्या
    जब दिल में दुआ नहीं है
    नमाज दोगी क्या

    तेरा नाम धोखा रख दूँ
    नाराज होगी क्या
    तेरा नाम धोखा रख दूँ
    नाराज होगी क्या

    कहानी बुरी नहीं थी इश्क़ की मेरे
    बस तेरे जैसे कुछ किरदार धोखेबाज निकले

    We hope you understood song Dhokha lyrics in Hindi. If you have any issue regarding the lyrics of Tera Naam Dhokha Rakh Du Naraj Hogi Kya song, please contact us. Thank you.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *