परम सुंदरी / Param Sundari

  • Hindi

Param Sundari Lyrics in Hindi – ‘Param Sundari’ is a Hindi song from movie ‘Mimi’ sung by Shreya Ghoshal. Starring Kriti Sanon. Lyrics of Param Sundari song are written by Amitabh Bhattacharya. Music is given by A R Rahman.

Song – Param Sundari
Singer – Shreya Ghoshal
Lyrics – Amitabh Bhattacharya
Music – A R Rahman
Label – Zee Music

Param Sundari Lyrics in Hindi

ऐ बिकानेरी छोकरी संतरे की टोकरी
घर तो छूडवाया अब क्या छूडवाएगी नौकरी

रोमियो रोमियो गली के रोमियो
भोली शक्ल वाले सारे के सारे फरेबियों
ऐ रोमियो रोमियो भाड़े के प्रेमियों
काहे गले पड़े हो बिन बुलाए बरातियों

ले तो गयी कलेजा
संग में हमें भी ले जा
ये तो चोरी पे है सीनाज़ोरी
कभी लगे मोनालिसा
कभी कभी लगे लोलिता
और कभी जैसे कादंबारी

हाए मेरी, परम परम
परम परम परम सुंदरी
हाए मेरी, परम परम
परम परम परम सुंदरी

सर से पैर तलक़
बेतहाशा हुस्न से भरी
हाए मेरी, परम परम
परम परम परम सुंदरी

(संगीत)

पैरों में पायल की बेडी से
बँधके मैं ना रहने वाली
मैं अल्लहड़ पुरवा के जैसी हूँ
परदेसों तक बहने वाली

मुझे गहनो से बढ़के सपनों की चाहत है
जिन सपनों को सच हो जाने की आदत है
कट्टी है मेरी मर्दों से
यारी फिल्मों के पर्दों से

ले तो गयी कलेजा
संग में हमें भी ले जा
ये तो चोरी पे है सीनाज़ोरी
कभी लगे मोनालिसा
कभी कभी लगे लोलिता
और कभी जैसे कादंबारी

हाए मेरी, परम परम
परम परम परम सुंदरी
हाए मेरी, परम परम
परम परम परम सुंदरी

सर से पैर तलाक़
बेतहाशा हुस्न से भारी
हाए मेरी, परम परम
परम परम परम सुंदरी

ऐ छूना नहीं छूना छूना नहीं
छूना छूना नहीं मुझको
ऐ होना नहीं होना होना नहीं
तेरी होना नहीं मुझको
हाथ जोड़ चाहे पांव पड़
परवाह नहीं मुझको

ना नाना नाना नाना नाना
नाना ना नाना नाना नाना

ऐ बिकानेरी छोकरी संतरे की टोकरी
घर तो छूडवाया अब क्या छूडवाएगी नौकरी
देख के कमर तेरी, भागे नब्ज़ मेरी
जैसे घड़ी का काँटा हिच्केरी दिच्केरी डोकरी

We hope you understood song Param Sundari lyrics in Hindi and English both. If you have any issue regarding the lyrics of Param Sundari song, please contact us. Thank you.

Leave a Reply

Your email address will not be published.