Skip to content

नयन / Nayan Lyrics in Hindi – Dhvani Bhanushali

    Nayan Lyrics in Hindi – ‘Nayan’ is a new Hindi song sung by Dhvani Bhanushali and Jubin Nautiyal. Lyrics of Nayan song are written by Manoj Muntashir. Music by Lijo George & Dj Chetas and music label is T-Series.


    Song – Nayan
    Singers – Dhvani Bhanushali & Jubin Nautiyal
    Lyrics – Manoj Muntashir
    Music – Lijo George & Dj Chetas
    Label – T-Series


    Nayan Lyrics in Hindi

    हाँ हाँ हाँ हाँ

    मेरी ना सुने ये दिल मेरा
    तेरे पीछे पागल है
    रोके ना रुके ये दिल मेरा
    जाने कैसी हलचल है

    कि मेरी साँसों में तू
    एहससों में तू
    हर हँसी में मेरी बस तू

    नयन ने बंद राखीने मैं ज्यारे
    तमने जोया छे
    नयन ने बंद राखीने मैं ज्यारे
    तमने जोया छे

    तुम्ही तुम हो मेरी साँसों में
    और हो ख़यालों में
    नयन ने बंद राखीने मैं ज्यारे
    तमने जोया छे

    आँखों को बंद कर जब तुमको देखा
    जो तुम हो उस से भी प्यारा देखा

    कैसे तुमको ये बतायें
    कैसे तुमको ये समझाए
    दर्द-ए-दिल का हाल क्या है
    कैसे तुमको ये बतलायें

    कैसे तुमको ये बतायें
    कैसे तुमको ये समझाए
    दर्द-ए-दिल का हाल क्या है
    कैसे तुमको ये बतलायें

    (संगीत)

    सभी पढ़ चुके हैं ये चेहरा मेरा
    तू ही है लिखा
    जो ज़ाहिर है सब पे
    वो यारा तुझे कैसे ना दिखा

    सभी पढ़ चुके हैं ये चेहरा मेरा
    तू ही है लिखा
    जो ज़ाहिर है सब पे
    वो यारा तुझे कैसे ना दिखा

    ज़िंदगी मेरी तू शायरी मेरी तू
    आशिकी है मेरी बस तू
    नयन ने

    नयन ने बंद राखीने मैं ज्यारे
    तमने जोया छे
    नयन ने बंद राखीने मैं ज्यारे
    तमने जोया छे

    नयन ने बंद राखीने मैं ज्यारे
    तमने जोया छे

    कैसे तुमको ये बतायें
    कैसे तुमको ये समझाए
    दर्द-ए-दिल का हाल क्या है
    कैसे तुमको ये बतलायें

    कैसे तुमको ये बतायें
    कैसे तुमको ये समझाए
    दर्द-ए-दिल का हाल क्या है
    कैसे तुमको ये बतलायें

    नयन ने बंद राखीने मैं ज्यारे
    तमने जोया छे


    We hope you understood song Nayan lyrics in Hindi. If you have any issue regarding the lyrics of Nayan song by Dhvani Bhanushali, please contact us. Thank you.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *