मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे / Mere Sar Pe Sada Tera Hath Rahe Lyrics in Hindi

  • Bhakti

Mere Sar Pe Sada Tera Hath Rahe Lyrics is a Sai Bhajan from album Shri Sai Khichadi. This song is sung by Dilip Shadangi. Lyrics of Mere Sar Pe Sada Tera Hath Rahe song are written by Sanjay Narde. Music label is Ultra Bhakti.


Song – Mere Sar Pe Sada Tera Hath Rahe
Album – Shri Sai Khichadi
Singer – Dilip Shadangi
Lyrics – Sanjay Narde
Label – Ultra Bhakti


Mere Sar Pe Sada Tera Hath Rahe Lyrics

जिसने भी तेरे कदमो पे सर को झुकाया है
मेरे शिरडी वाले बाबा तूने गले से लगाया है
ओ बाबा तेरे कदमो पे करता हूँ फरियाद मैं
सारे जहान ने ठुकराया तो आया तेरे पास मैं
करुणा का सागर तू दया का भंडार है
माँ की ममता तू ही पिता का प्यार है

मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे
ॐ साईं राम
हो मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे
साईं बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे
साईं बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे

हो मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे
हो मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे
साईं बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे
साईं बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे

जैसे ज्योति प्रकाश दोनों साथ रहे
जैसे ज्योति प्रकाश दोनों साथ रहे
शिरडी वाले तूँ हमेशा मेरे पास रहे
शिरडी वाले तूँ हमेशा मेरे पास रहे

(संगीत)

ऐ मालिक जिसने भी तेरा नाम ही लिया है
तूने उसका सारा घर भर दिया है
अंधे को दिखाया तूने लंगड़े को दौड़ाया है
उजड़ी हुई दुनियां तुने फिर से वसाया है
मेरी नईया बीच में किनारा चाहिए
ऐ बाबा मुझे बस इतना सहारा चाहिए

अंधेरों में जैसे चिराग रहे
ॐ साईं राम
हो अंधेरों में जैसे चिराग रहे
साईं बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे
साईं बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे

हो मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे
हो मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे
साईं बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे
साईं बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे

(संगीत)

एक ही जगह साँचा सारे संसार में
सब कुछ मिल जाता है तेरे दरबार में
सोया हुआ नसीब फिर से जाग जाता है
भूत प्रेत दुष्टों का साया भाग जाता है
साधु सिकंदर ना दुनियां का कमाल दे
ऐ मालिक मेरी झोली में इतना ही डाल दे

हे चाहे धन और दौलत ना पास रहे
ॐ साईं राम
हे चाहे धन और दौलत ना पास रहे
साईं बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे
साईं बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे

हो मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे
हो मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे
शिरडी वाले तूँ हमेशा मेरे साथ रहे
शिरडी वाले तूँ हमेशा मेरे साथ रहे

(संगीत)

जिसको भी मेरे बाबा तुझ पर ऐतबार है
उसके लिए तो हर दिन मानो एक त्यौहार है
तू ही बाबा भोला है तूँही बाबा मौला है
किसी ने मसीहा तुझको तो किसी ने नानक जी बोला है
तुझको आता देना बाबा, मुझको आता लेना
मेरे लिए बाबा बस इतना ही कर देना

हो मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे
ॐ साईं राम
हो मेरे सर पे सदा तेरा हाथ रहे
साईं बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे
साईं बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे

हो जैसे ज्योति प्रकाश दोनों साथ रहे
हो जैसे ज्योति प्रकाश दोनों साथ रहे
शिरडी वाले तूँ हमेशा मेरे पास रहे
शिरडी वाले तूँ हमेशा मेरे पास रहे

साईं बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे
साईं बाबा तू हमेशा मेरे साथ रहे
शिरडी वाले तूँ हमेशा मेरे पास रहे
शिरडी वाले तूँ हमेशा मेरे पास रहे


We hope you understood song Mere Sar Pe Sada Tera Hath Rahe lyrics in Hindi and English both. If you have any issue regarding the lyrics of Mere Sar Pe Sada Tera Hath Rahe song, please contact us. Thank you.

Leave a Reply

Your email address will not be published.