Skip to content

मेहँदी लगा के रखना / Mehandi Laga Ke Rakhna Lyrics in Hindi – DDLJ

    Mehandi Laga Ke Rakhna Lyrics in Hindi – ‘Mehandi Laga Ke Rakhna’ is a marriage Hindi song from movie ‘Dilwale Dulhania Le Jayenge’ starring Shahrukh Khan and Kajol. This song is sung by Udit Narayan and Lata Mangeshkar. Lyrics of Mehandi Laga Ke Rakhna song are written by Anand Bakshi. Music is gien by Jatin-Lalit and label is YRF.

    Song – Mehndi Laga Ke Rakhna
    Movie – Dilwale Dulhania Le Jayenge
    Singers – Lata Mangeshkar, Udit Narayan
    Lyrics – Anand Bakshi
    Music – Jatin-Lalit
    Label – YRF

    Mehandi Laga Ke Rakhna Lyrics in Hindi

    ये कुड़ियां नशे दिया पूड़ियाँ
    ये मुंडे गली दे गुंडे
    ये कुड़ियां नशे दिया पूड़ियाँ
    ये मुंडे गली दे गुंडे
    नशे दिया पूड़ियाँ
    गली दे गुंडे

    ओ ओ ओ
    मेहँदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना
    मेहँदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना
    लेने तुझे ओ गोरी, आएँगे तेरे सजना
    मेहँदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना
    ओ हो, ओ हो

    हो हो, आ आ
    सेहरा सजा के रखना, चेहरा छुपा के रखना
    सेहरा सजा के रखना, चेहरा छुपा के रखना
    येे दिल की बात अपने, दिल में दबा के रखना

    सेहरा सजा के रखना, चेहरा छुपा के रखना
    मेहँदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना

    (संगीत)

    उड़-उड़ के तेरी ज़ुल्फ़ें, करती हैं क्या इशारे
    दिल थाम के खड़े हैं, आशिक़ सभी कंवारे
    छुप जाएँ सारी कुड़ियाँ, घर में शरम के मारे
    गाँव में आ गए हैं, पागल शहर के सारे

    नज़रें झुका के रखना, दामन बचा के रखना
    नज़रें झुका के रखना, दामन बचा के रखना
    लेने तुझे ओ गोरी, आएँगे तेरे सजना

    मेहँदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना
    सेहरा सजा के रखना, चेहरा छुपा के रखना

    (संगीत)

    मैं इक जवान लड़का, तु इक हसीन लड़की
    ये दिल मचल गया तो मेरा क़ुसूर क्या है
    रखना था दिल पे क़ाबू, ये हुस्न तो है जादू
    जादू ये चल गया तो मेरा क़ुसूर क्या है

    रस्ता हमारा तकना, दरवाज़ा खुल्ला रखना
    रस्ता हमारा तकना, दरवाज़ा खुल्ला रखना
    लेने तुझे ओ गोरी, आएँगे तेरे सजना

    कुछ और अब ना कहना, कुछ और अब ना करना
    ये दिल की बात अपने, दिल में दबा के रखना

    मेहँदी लगा के रखना, डोली सजा के रखना
    सेहरा सजा के रखना, चेहरा छुपा के रखना

    शावा ओये ओये ओये
    शावा ओये ओये ओये
    शावा ओये ओये ओये
    शावा ओये ओये ओये

    We hope you understood song Mehandi Laga Ke Rakhna lyrics in Hindi. If you have any issue regarding the lyrics of Mehandi Laga Ke Rakhna Doli Saja Ke Rakhna song, please contact us. Thank you.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *