Skip to content

माँ बेटियाँ क्यूँ पराई है / Betiya Kyu Parai Hai Lyrics – Ishan Minochaa

    Maa Betiya Kyu Parai Hai Lyrics in Hindi – ‘Maa Betiya Kyu Parai Hai’ is a devotional bhajan that shows the sorrow and pain of daughters. This bhajan is sung by Ishan Minochaa. Lyrics of Maa Betiya Kyu Parai Hai bhajan are written by Ajit Minochaa. Music is given by Bablu Methews and label is Hansa Music.

    Song – Maa Betiya Kyu Parai Hai
    Singer – Ishan Minochaa
    Lyrics – Ajit Minochaa
    Music – Bablu Methews
    Label – Hansa Music

    Maa Betiya Kyu Parai Hai Lyrics in Hindi

    मुझे माँ से गिला
    मिला ये ही सिला
    बेटियाँ क्यूँ पराई है

    मुझे माँ से गिला
    मिला ये ही सिला
    बेटियाँ क्यूँ पराई है
    बेटियाँ क्यूँ पराई है
    माँ बेटियाँ क्यूँ पराई है

    मुझे माँ से गिला
    मिला ये ही सिला
    बेटियाँ क्यूँ पराई है
    बेटियाँ क्यूँ पराई है
    मेरी माँ बेटियाँ क्यूँ पराई है
    मुझे माँ से गिला

    (संगीत)

    खेली कूदी मैं जिस आँगन में
    वो भी अपना पराया सा लागे
    वो भी अपना पराया सा लागे

    खेली कूदी मैं जिस आँगन में
    वो भी अपना पराया सा लागे
    वो भी अपना पराया सा लागे

    ऐसा दस्तूर क्यूँ है माँ
    ऐसा दस्तूर क्यूँ है माँ
    जोर किसका चला इसके आगे
    जोर किसका चला इसके आगे

    एक को घर दिया

    एक को घर दिया
    एक को वर दिया
    एक को घर दिया
    एक को वर दिया
    तेरी कैसी खुदाई है

    बेटियाँ क्यूँ पराई है
    बेटियाँ क्यूँ पराई है
    मुझे माँ से गिला

    (संगीत)

    जो भी माँगा मैंने बाबुल से
    दिया हँस के मुझे बाबुल ने माँ
    दिया हँस के मुझे बाबुल ने

    जो भी माँगा मैंने बाबुल से
    दिया हँस के मुझे बाबुल ने माँ
    दिया हँस के मुझे बाबुल ने

    प्यार इतना दिया है मुझको
    प्यार इतना दिया है मुझको
    क्या बयां मैं करूँ अपने मुख से माँ
    क्या बयां मैं करूँ अपने मुख से

    जिस घर में पली

    जिस घर में पली
    उस घर से ही माँ
    जिस घर में पली
    उस घर से ही माँ
    यह कैसी बिदाई है

    बेटियाँ क्यूँ पराई है मेरी माँ
    बेटियाँ क्यूँ पराई है
    मुझे माँ से गिला

    (संगीत)

    अच्छा घर सुन्दर वर देखा माँ ने
    क्षण में कर दिया उनके हवाले
    क्षण में कर दिया उनके हवाले

    अच्छा घर सुन्दर वर देखा माँ ने
    क्षण में कर दिया उनके हवाले
    क्षण में कर दिया उनके हवाले

    जिंदगी भर का ये है बंधन
    जिंदगी भर का ये है बंधन
    कहके समझाते हैं घरवाले

    देते दिल से दुआ

    देते दिल से दुआ
    खुश रहना सदा
    देते दिल से दुआ
    खुश रहना सदा
    कैसी प्रीत निभाई है

    बेटियाँ क्यूँ पराई है मेरी माँ
    बेटियाँ क्यूँ पराई है
    मुझे माँ से गिला

    (संगीत)

    अब तो जाना पड़ेगा मुझको
    बिछोड़ा सहना पड़ेगा सबसे
    बिछोड़ा सहना पड़ेगा सबसे

    अब तो जाना पड़ेगा मुझको
    बिछोड़ा सहना पड़ेगा सबसे
    बिछोड़ा सहना पड़ेगा सबसे

    गलतियां माफ़ करना मेरी
    गलतियां माफ़ करना मेरी
    दूर रहना पड़ेगा अब से

    अच्छा चलती हूँ माँ

    अच्छा चलती हूँ माँ
    अब गले से लगा
    अच्छा चलती हूँ माँ
    अब गले से लगा

    बेटियां तो पराई है मेरी माँ
    बेटियां तो पराई है
    बेटियां तो पराई है

    We hope you understood the bhajan Maa Betiya Kyu Parai Hai lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of Maa Betiya Kyu Parai Hai by Ishan Minochaa, please contact us. Thank you.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *