कोई नहीं परदेश में मेरा / Koi Nahi Pardes Me Mera Lyrics in Hindi

Koi Nahi Pardes Me Mera Lyrics in Hindi – ‘Koi Nahi Pardesh Me Mera’ is a devi bhajan from album ‘Meri Maa’ sung by Sonu Nigam and written by Ravi Chopra.

Koi Nahi Pardes Me Mera Lyrics in Hindi

इतना प्यार करे ना कोई
माँ करती है जितना
इतना धयान रखे ना कोई
माँ रखती है जितना

कोई नहीं परदेश में मेरा
कोई नहीं परदेश में मेरा
किसको हाल सुनाऊँ माँ
कोई नहीं परदेश में मेरा
किसको हाल सुनाऊँ माँ

दूर हूँ मैं मजबूर हूँ मैं
तेरे पास मैं कैसे आऊं माँ
दूर हूँ मैं मजबूर हूँ मैं
तेरे पास मैं कैसे आऊं माँ

कोई नहीं परदेश में मेरा
कोई नहीं परदेश में मेरा
किसको हाल सुनाऊँ माँ
कोई नहीं परदेश में मेरा
किसको हाल सुनाऊँ माँ

दूर हूँ मैं मजबूर हूँ मैं
तेरे पास मैं कैसे आऊं माँ
दूर हूँ मैं मजबूर हूँ मैं
तेरे पास मैं कैसे आऊं माँ

(संगीत)

पास बिठा कर तू अपने
हाथो से मुझे खिलाती थी
जब तक मैं ना खा लेता था
माँ तू भी ना कहती थी
चोट मुझे लगती थी
तेरी आँखे नीर बहती थी
मैं तो सो जाता था माँ
पर तुझको नींद ना आती थी

मुझपे बहुत अहसान है तेरे
मुझपे बहुत अहसान है तेरे
कैसे उम्हे भूलाऊं माँ

दूर हूँ मैं मजबूर हूँ मैं
तेरे पास मैं कैसे आऊं माँ
दूर हूँ मैं मजबूर हूँ मैं
तेरे पास मैं कैसे आऊं माँ

(संगीत)

देखके वैष्णो माँ की मूरत
तेरी सूरत याद आये
सच कहता हूँ अब तेरी
हर एक नशीहत याद आये

तू कहती थी अपने घर की
रूखी सुखी अच्छी है
झूठी है दुनिया की दौलत
तेरी ममता सच्ची है

क्यूँ छोड़ा मंदिर जैसा घर
क्यूँ छोड़ा मंदिर जैसा घर
सोचूं और पछताऊं माँ

दूर हूँ मैं मजबूर हूँ मैं
तेरे पास मैं कैसे आऊं माँ
दूर हूँ मैं मजबूर हूँ मैं
तेरे पास मैं कैसे आऊं माँ

(संगीत)

सारे जग में कोई मुझसा
बदकिस्मत मजबूर ना हो
छोड़ के अपना देश कभी
कोई बेटा माँ से दूर ना हो

किस्मत वाले रहते है
माँ के आँचल की छांव में
देवों के वरदान से ज्यादा
असर है माँ की दुआओं में

माँ जैसा कोई और नहीं है
माँ जैसा कोई और नहीं है
मैं सबको समझाऊँ माँ

दूर हूँ मैं मजबूर हूँ मैं
तेरे पास मैं कैसे आऊं माँ
दूर हूँ मैं मजबूर हूँ मैं
तेरे पास मैं कैसे आऊं माँ

कोई नहीं परदेश में मेरा
कोई नहीं परदेश में मेरा
किसको हाल सुनाऊँ माँ
कोई नहीं परदेश में मेरा
किसको हाल सुनाऊँ माँ

दूर हूँ मैं मजबूर हूँ मैं
तेरे पास मैं कैसे आऊं माँ
दूर हूँ मैं मजबूर हूँ मैं
तेरे पास मैं कैसे आऊं माँ


Bhajan – Koi Nahin Pardes Mein Mera
Album – Meri Maa
Singer Sonu Nigam
Music – Amar Haldipur
Lyrics – Ravi Chopra
Label – T-Series


We hope you understood song Koi Nahi Pardes Me Mera lyrics in Hindi. If you have any issue regarding the lyrics of this song, please contact us. Thank you.

2 thoughts on “कोई नहीं परदेश में मेरा / Koi Nahi Pardes Me Mera Lyrics in Hindi”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top