Skip to content

हुआ है आज पहली बार / Hua Hai Aaj Pehli Baar Lyrics in Hindi – Sanam Re

    Hua Hai Aaj Pehli Baar Lyrics in Hindi – ‘Hua Hain Aaj Pehli Baar’ is a Hindi love song from movie ‘Sanam Re (2016)’ starring Urvashi Rautela and Pulkit Samrat. This song is sung by Armaan Malik and Palak Muchhal. Lyrics of Hua Hai Aaj Pehli Baar song are written by Manoj Yadav. Music is given by Amaal Malik and label is T-Series.

    Song – Hua Hain Aaj Pehli Baar
    Movie – Sanam Re
    Singers – Armaan Malik & Palak Muchhal
    Lyrics – Manoj Yadav
    Music – Amaal Malik
    Label – T-Series

    Hua Hai Aaj Pehli Baar Lyrics in Hindi

    हुआ है आज पहली बार
    जो ऐसे मुस्कुराया हूँ
    तुम्हें देखा तो जाना ये
    कि क्यूँ दुनिया में आया हूँ

    हुआ है आज पहली बार
    जो ऐसे मुस्कुराया हूँ
    तुम्हें देखा तो जाना ये
    कि क्यूँ दुनिया में आया हूँ

    ये जां लेकर के जां मेरी
    तुम्हे जीने मैं आया हूँ
    मैं तुमसे इश्क़ करने की
    इजाजत रब से लाया हूँ

    (संगीत)

    ज़मीन से आसमान तक
    हम ढूंढ आये जहाँ सारा
    बना पाया नहीं अब तक
    खुदा तुमसे कोई प्यारा

    ज़मीन से आसमान तक
    हम ढूंढ आये जहाँ सारा
    बना पाया नहीं अब तक
    खुदा तुमसे कोई प्यारा

    बातों में तेरी हैं बदमाशियां
    सब बेवजह की हैं तरीफियां

    मैं लिख दूँ आसमान पर ये
    कि पढ़ लेगा जहाँ सारा
    हुआ ना होगा अब कोई
    यहाँ हम दो सा दोबारा

    मैं दुनिया भर की तारीफें
    तेरे सजदे में लाया हूँ
    मैं तुमसे इश्क़ करने की
    इजाजत रब से लाया हूँ
    रब्ब से लाया हूँ

    (संगीत)

    तू है जो रूबरू मेरे
    बड़ा महफूज रहता हूँ
    तेरे मिलने का शुकराना
    ख़ुदा से रोज करता हूँ

    तू है जो रूबरू मेरे
    बड़ा महफूज रहता हूँ
    तेरे मिलने का शुकराना
    ख़ुदा से रोज करता हूँ

    हमको पता है ये नादानियाँ हैं
    आवारा दिल की है आवारियां

    ये दिल पागल बना बैठा
    इसे अब तू ही समझा रे
    दिखे तुझमें मेरी दुनिया
    मेरी दुनिया तू बन जा रे

    हूँ खुशकिस्मत जो किस्मत से
    तुम्हे ऐसे मैं पाया हूँ
    मैं तुमसे इश्क़ करने की
    इजाजत रब से लाया हूँ

    We hope you understood the song Hua Hai Aaj Pehli Baar lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of Hua Hain Aaj Pehli Baar song, please contact us. Thank you.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *