Skip to content

हमारी शादी में / Hamari Shadi Me Abhi Baki Hai Hafte Char Lyrics in Hindi

    Hamari Shadi Me Abhi Baki Hai Hafte Char Lyrics in Hindi – ‘Hamari Shaadi Mein’ is a Hindi song from movie ‘Vivah’. This song is sung by Babul Supriyo and Shreya Ghoshal. Lyrics of Hamari Shadi Me Abhi Baki Hai Hafte Char song are written by various artist Music is given by Ravindra Jain and label is Rajshri.


    Song – Hamari Shaadi Mein
    Singer – Babul Supriyo & Shreya Ghoshal
    Lyrics – Various
    Music – Ravindra Jain
    Label – Rajshri


    Hamari Shadi Me Abhi Baki Hai Hafte Char

    हमारी शादी में

    हमारी शादी में
    अभी बाकी है हफ्ते चार
    चारसो बरस लगे
    ये हफ्ते कैसे होंगे पर
    नहीं कर सकता मैं
    और एक दिन भी इंतज़ार
    आज ही पहना दे
    पहना दे पहना दे
    हो आज ही पहना दे
    तेरी गोरी बाहों का हार
    पूनम हो, जानम हो
    हो पूनम हो, जानम हो

    (संगीत)

    निचे हो देखु तो
    ओशन ही ओशन है
    ऊपर जो देखु तो
    तू आकाश में रोशन है

    मिलन की जल्दी है
    मिलन की जल्दी है
    प्लेन की धीमी है रफ़्तार
    मेरा बस चले तो मैं
    दूँ उसकी छत पे प्लेन उतार
    मजे ससुराल के लू
    महीना पूरा वहाँ गुजार
    उसे लेकर लौटूं
    संग लेकर लौटूं
    उसे लेकर लौटूं
    मैं जिस का इकलौता हकदार
    हो पूनम हो जानम हो
    हो पूनम हो जानम हो

    (संगीत)

    हर परदेस में जानेवाले
    को मेरी है राय
    जहाँ भी जाए अपना दिलबार
    संग में ही ले जाए

    दूरी एक पल की
    हो दूरी एक पल की
    मुझसे अब सो सही ना जाए
    काश किस्मत मेरी
    मेरा थोड़ा सा साथ निभाए
    मुझसे मिलने को
    वो दिल्ली एयरपोर्ट पे आये
    उसको देखते ही
    अचानक देखते ही
    हो उसको देखते ही
    मेरा दिल जोरो से चिल्लाये
    हो पूनम हो जानम हो
    हो पूनम हो जानम हो

    हमारी शादी में
    हमारी शादी में
    अभी बाकी है हफ्ते चार
    महीने बीत गए
    ये दिन भी हो जायेंगे पर
    ना फिर तरसाऊँगी
    और करवाके इंतज़ार
    मैं यु पहना दूंगी
    ऐसे पहना दूंगी
    हक़ से पहना दूंगी
    तुम्हे अपनी बाहों का हार
    हो साजन हो बालम हो
    हो साजन हो बालम हो

    हमारी शादी में
    अभी बाकी है हफ्ते चार


    We hope you understood song Hamari Shadi Me Abhi Baki Hai Hafte Char lyrics in Hindi and English both. If you have any issue regarding the lyrics of Hamari Shaadi Mein Abhi Baki Hai Hafte Char song, please contact us. Thank you.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *