Skip to content

खाटू चलो / Fagan Rangeela Aaya Khatu Chalo Lyrics in Hindi

    Fagan Rangeela Aaya Khatu Chalo Lyrics in Hindi – ‘Khatu Chalo’ is a new Khatu Shyam bhajan sung by Lakhbir Singh Lakha. Lyrics of this bhajan are written by Saral Kavi. Music label is Saawariya.

    Song – Fagan Rangeela Aaya Khatu Chalo
    Singer – Lakhbir Singh Lakha
    Lyrics – Saral Kavi
    Music Label – Saawariya

    Fagan Rangeela Aaya Khatu Chalo Lyrics in Hindi

    ऐ हे फागण रंगीला आया, खाटू चलो
    श्याम बाबा ने बुलाया, खाटू चलो
    फागण रंगीला आया, खाटू चलो
    श्याम बाबा ने बुलाया, खाटू चलो

    अरे हे फागण रंगीला आया, खाटू चलो
    श्याम बाबा ने बुलाया, खाटू चलो
    फागण रंगीला आया, खाटू चलो
    श्याम बाबा ने बुलाया, खाटू चलो

    छोड़ तो ये चिंता तुम घर और जहान की
    छोड़ तो ये चिंता तुम घर और जहान की
    बस एक झोला उठाया, खाटू चलो

    फागण रंगीला आया, खाटू चलो
    श्याम बाबा ने बुलाया, खाटू चलो
    फागण रंगीला आया, खाटू चलो
    श्याम बाबा ने बुलाया, खाटू चलो

    (संगीत)

    बोलिये खाटू नरेश की जय
    बोलो लख दातार की जय

    फागण की ग्यारस की मौज ही अलग है
    फागण की ग्यारस की मौज ही अलग है
    श्याम दर्शन को आया जैसे सारा जग है
    श्याम दर्शन को आया जैसे सारा जग है

    गली गली हर जगह है भक्तों की टोलियां
    यहाँ वहाँ बाबा का जयकारा रहा लग है

    खाटू नरेश की जय

    जादू सा सब पे छाया, खाटू चलो
    श्याम बाबा ने बुलाया, खाटू चलो

    फागण रंगीला आया, खाटू चलो
    श्याम बाबा ने बुलाया, खाटू चलो
    श्याम बाबा ने बुलाया, खाटू चलो

    (संगीत)

    शीश का दानी किसी ने लखदातार कहा
    शीश का दानी किसी ने लखदातार कहा
    सांवरिया सेठ कहा यारों का यार कहा
    सांवरिया सेठ कहा यारों का यार कहा

    नन्द किशोर माखन चोर मुरलीधर कहा
    खाटू नरेश कलियुग का अवतार कहा
    खाटू नरेश कलियुग का अवतार कहा

    हो सबके के मनो को भाया, खाटू चलो
    सबके के मनो को भाया, खाटू चलो
    श्याम बाबा ने बुलाया, खाटू चलो

    फागण रंगीला आया, खाटू चलो
    श्याम बाबा ने बुलाया, खाटू चलो
    श्याम बाबा ने बुलाया, खाटू चलो

    (संगीत)

    बोलिये खाटू नरेश की जय
    बोलो लख दातार की जय

    मांग लेना जो भी चाहो सबसे बड़ा दानी है
    मांग लेना जो भी चाहो सबसे बड़ा दानी है
    सँवारे की माया जिसने पूजा उसने जानी है
    सँवारे की माया जिसने पूजा उसने जानी है

    हारे का सहारा कभी काम ना अटकने दे
    सरल लक्खा पे करता रहता मेहरबानी है
    सरल लक्खा पे करता रहता मेहरबानी है

    हाँ मौका सुनहरा पाया, खाटू चलो
    श्याम बाबा ने बुलाया, खाटू चलो
    मौका सुनहरा पाया, खाटू चलो
    श्याम बाबा ने बुलाया, खाटू चलो

    फागण रंगीला आया, खाटू चलो
    श्याम बाबा ने बुलाया, खाटू चलो
    फागण रंगीला आया, खाटू चलो
    श्याम बाबा ने बुलाया, खाटू चलो

    छोड़ तो ये चिंता तुम घर और जहान की
    छोड़ तो ये चिंता तुम घर और जहान की
    बस एक झोला उठाया, खाटू चलो

    फागण रंगीला आया, खाटू चलो
    श्याम बाबा ने बुलाया, खाटू चलो
    फागण रंगीला आया, खाटू चलो
    श्याम बाबा ने बुलाया, खाटू चलो

    खाटू चलो, खाटू चलो
    खाटू चलो, खाटू चलो

    We hope you understood the song Fagan Rangeela Aaya Khatu Chalo lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of this song, please contact us. Thank you.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *