Duniya Se Dur Ja Raha Hu Lyrics in Hindi – This is a Hindi song from movie ‘Aarzoo’ starring Akshay Kumar. This song is sung by Sonu Nigam. Lyrics of Duniya Se dur Ja Raha Hu are written by Anand Bakshi. Music by Anu Malik and music label is Zee Music.
Song – Duniya Se Dur Ja Raha Hu
Movie – Aarzoo
Lyrics – Anand Bakshi
Singer – Sonu Nigam
Music – Anu Malik
Duniya Se Dur Ja Raha Hu Lyrics in Hindi
हे माई मेरी सच्चियाँ ज्योता वाली माता
तेरी सदा ही जय
ओ माँ मेरी माँ
दुनिया से दूर जा रहा हूँ
मैं तेरे पास आ रहा हूँ
दुनिया से दूर जा रहा हूँ
माँ मैं तेरे पास आ रहा हूँ
मैं भी ये गीत गा रहा हूँ
दुनिया से
दुनिया से दूर जा रहा हूँ
मैं तेरे पास आ रहा हूँ
दुनिया से दूर जा रहा हूँ
माँ तेरे पास आ रहा हूँ
मैं भी ये गीत गा रहा हूँ
(संगीत)
साचा है तेरा दरबार माता
झूठा ये सारा संसार माता
साचा है तेरा दरबार माता
झूठा ये सारा संसार माता
मैं तोड़ आया हर एक नेता
माँ सब ने मुझको ठुकरा दिया है
माँ सब ने मुझको ठुकरा दिया है
मैं सबको
मैं सबको ठुकरा रहा हूँ
माँ मैं तेरे पास आ रहा हूँ
दुनिया से दूर जा रहा हूँ
मैं तेरे पास आ रहा हूँ
(संगीत)
ऐ काश मेरा भी कोई होता
मेरे लिए कोई हँसता रोता
ऐ काश मेरा भी कोई होता
मेरे लिए कोई हँसता रोता
हर दिन मुजको ना काँटे चुभोता
आशा निराशा का दिप बनके
आशा निराशा का दिप बनके
मैं जलता
मैं जलता बुझता रहा हूँ
माँ मैं तेरे पास आ रहा हूँ
दुनिया से दूर जा रहा हूँ
मैं तेरे पास आ रहा हूँ
मैं भी ये गीत गा रहा हूँ
(संगीत)
शेरो पे करती है तू सवारी
ये चाँद सूरज तेरे पुजारी
शेरो पे करती है तू सवारी
ये चाँद सूरज तेरे पुजारी
राजा भी तेरे दर के भिखारी
फैला दे अपनी ममता का आँचल
फैला दे अपनी ममता का आँचल
मैं हाथ
मैं हाथ फैला रहा हूँ
माँ मैं तेरे पास आ रहा हूँ
दुनिया से दूर जा रहा हूँ
मैं तेरे पास आ रहा हूँ
माँ, मेरी माँ
माँ मैं आ रहा हूँ
पास तेरे ऐ माँ
माँ मैं आ रहा हूँ
जयकारा शेरावाली दा
बोल साचे दरबार की जय
माँ शेरावालिये माँ महरावालिये
माँ लाटावालिये,माँ ज्योतावलिये
ऊँचे पहाड़ा वालिए, ऊँचे पहाड़ा वालिए
सच्चा दरबार तेरा तू नहीं तो कौन मेरा
करदे कृपा
ऊँचे ऊँचे मंदिरा वालिये
ऊँचे ऊँचे मंदिरा वालिये
माँ शेरावालिये माँ महरावालिये
माँ लाटावालिये,माँ ज्योतावलिये
माँ शेरावालिये माँ महरावालिये
माँ लाटावालिये,माँ ज्योतावलिये
सारे बोलो, जय माता जी
जम के बोलो, जय माता जी
प्रेम से बोलो, जय माता जी
जोर से बोलो, जय माता जी
मैं नि सुनिया, जय माता जी
दिल से बोलो, जय माता जी
आवाज नहीं आयी, जय माता जी
मिल के बोलो, जय माता जी
जय माता जी
जय माता जी
जय माता जी
जय माता जी
जय माता जी
जय माता जी
ओ माँ मैं आ गया
ओ माँ मैं आ गया
We hope you understood song Duniya Se Dur Ja Raha Hu lyrics in Hindi. If you have any issue regarding the lyrics of Duniya Se Dur Ja Raha Hu song, please contact us. Thank you.
Nice bhajan. Jai Mata Di.
bhai hamari sab ki do maa hai pahli maa jo dharti pe hai aur dusri maa jo sab ke hriday me hai