Skip to content

दो घूँट / Do Ghut Mujhe Bhi Pila De Sharabi Lyrics in Hindi

    Do Ghut Mujhe Bhi Pila De Sharabi Lyrics is an old evergreen song from the movie ‘Jheel Ke Us Paar’ starring Mumtaz and Anwar Hussain. This song is sung by Lata Mangeshkar. Lyrics of Do Ghut Mujhe Bhi Pila De Sharabi song are written by Anand Bakshi. Music is given by R.D. Burman.

    Song – Do Ghoont Mujhe Bhi Pila De Sharabi
    Movie – Jheel Ke Us Paar (1973)
    Starring – Mumtaz, Anwar Hussain
    Singer – Lata Mangeshkar
    Lyrics – Anand Bakshi
    Music – R.D.Burman

    Do Ghut Mujhe Bhi Pila De Sharabi Lyrics in Hindi

    दो घूँट मुझे भी पिला दे शराबी
    देख फिर होता है क्या
    दो घूँट मुझे भी पिला दे शराबी
    देख फिर होता है क्या
    बालमा रे जालिम

    अरे अरे अरे अरे
    आग पानी मैं लगादे ज़रा सी
    देख फिर होता है क्या
    हो दो घूँट मुझे भी पिला दे शराबी
    देख फिर होता है क्या

    (संगीत)

    गाऊँगी रे, नाचूँगी रे
    तेरे लिए आज से मैं
    आये शर्म लेकिन बलम
    मर जाउंगी लाज से मैं

    गाऊँगी रे, नाचूँगी रे
    तेरे लिए आज से मैं
    आये शर्म लेकिन बलम
    मर जाउंगी लाज से मैं
    बालमा रे जालिम

    अरे अरे अरे अरे
    लाज का ये घूँघट उठा दे शराबी
    देख फिर होता है क्या
    हो दो घूँट मुझे भी पिला दे शराबी
    देख फिर होता है क्या

    (संगीत)

    किस काम का ये जाम है
    इसमें मज़ा वह नहीं है
    भर के भी ये खाली सा है
    इसमें नशा वो नहीं है

    किस काम का ये जाम है
    इसमें मज़ा वह नहीं है
    भर के भी ये खाली सा है
    इसमें नशा वो नहीं है
    साक़िया रे, साक़िया

    अरे अरे अरे अरे
    प्यार थोड़ा इसमें मिलादे शराबी
    देख फिर होता है क्या
    हो दो घूँट मुझे भी पिला दे शराबी
    देख फिर होता है क्या

    (संगीत)

    इस खेल का, इस मेल का
    आये मज़ा ख़ाक ऐसे
    तड़पे जिया ऐसे मेरा
    बुलबुल कोई कैद जैसे

    इस खेल का, इस मेल का
    आये मज़ा ख़ाक ऐसे
    तड़पे जिया ऐसे मेरा
    बुलबुल कोई कैद जैसे
    सोणेया वे, राँझेया

    अरे अरे अरे अरे एक बार
    एक बार पहारा हटादे शराबी
    देख फिर होता है क्या
    दो घूँट मुझे भी पिला दे शराबी
    देख फिर होता है क्या

    अरे अरे अरे अरे
    आग पानी मैं लगादे ज़रा सी
    देख फिर होता है क्या
    हो दो घूँट मुझे भी पिला दे शराबी
    देख फिर होता है क्या

    We hope you understood the song Do Ghut Mujhe Bhi Pila De Sharabi lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of this song, please contact us Thank you.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *