Skip to content

देवभूमि / Devbhoomi Lyrics in Hindi – Jubin Nautiyal

    Devbhoomi Lyrics in Hindi – ‘Devbhoomi’ is a new Uttrakhand song sung by Jubin Nautiyal. Lyrics of Main Tumko Shish Navata Hu song are firstly said by Narender Modi. Music is given by Payal Dev and label is Y Series Production.

    Song – Devbhoomi
    Singer – Jubin Nautiyal
    Lyrics – Narender Modi
    Music – Payal Dev
    Label – Y Series Production

    Devbhoomi Lyrics in Hindi

    जहाँ पवन बहे संकल्प लिए
    जहाँ पर्वत गर्व सीखातें हैं
    जहाँ ऊँचे नीचे सब रस्ते
    बस भक्ति के सुर में गाते हैं

    जहाँ पवन बहे संकल्प लिए
    जहाँ पर्वत गर्व सीखातें हैं

    जहाँ पवन बहे संकल्प लिए
    जहाँ पर्वत गर्व सीखातें हैं
    जहाँ ऊँचे नीचे सब रस्ते
    भक्ति के सुर में गाते हैं

    उस देवभूमि के ध्यान से
    मै धन्य धन्य हो जाता हूँ
    उस देवभूमि के ध्यान से
    मै धन्य धन्य हो जाता हूँ

    है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा
    मै तुमको शीश नवाता हूँ

    मै तुमको शीश नवाता हूँ
    और धन्य धन्य हो जाता हूँ
    मै तुमको शीश नवाता हूँ
    और धन्य धन्य हो जाता हूँ
    हो जाता हूँ, हो जाता हूँ

    (संगीत)

    मांडवे की रोटी और हुड़के की थाप
    हर एक मन करता शिवजी का जाप
    ऋषि मुनियों की है ये तपोभूमी
    इतने वीरों की ये जन्मभूमी

    तुम आँचल हो भारत का
    जीवन की धूप में छाँव तुम

    तुम आँचल हो भारत का
    जीवन की धूप में छाँव तुम
    बस छूने से तर जाए
    सबसे पवित्र वो पाँव हो तुम

    बस लिए समर्पण तन मन से
    मै देवभूमी में आता हूँ
    है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा
    मै तुमको शीश नवाता हूँ

    मै तुमको शीश नवाता हूँ
    और धन्य धन्य हो जाता हूँ
    मै तुमको शीश नवाता हूँ
    और धन्य धन्य हो जाता हूँ

    मै तुमको शीश नवाता हूँ
    और धन्य धन्य हो जाता हूँ
    मै तुमको शीश नवाता हूँ
    और धन्य धन्य हो जाता हूँ
    हो जाता हूँ, हो जाता हूँ

    है भाग्य मेरा सौभाग्य मेरा
    मै तुमको शीश नवाता हूँ
    मै तुमको शीश नवाता हूँ

    We hope you understood the song Devbhoomi lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of Devbhoomi Uttrakhand song by Jubin Nautiyal, please contact us. Thank you.

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *