Skip to content

Dada Pota Translation in Hindi – Gulzaar Chaaniwala

    Dada Pota song meaning in Hindi – Dada Pota is a new Haryanvi song sung by Gulzaar Chaaniwala. A lot of people do not know the meaning of Dada Pota song lyrics. If you are one from them, then you are on write place. Here you will know Dada Pota song translation in Hindi.


    Song – Dada Pota
    Singer – Gulzaar Chhaniwala
    Lyrics – Gulzaar Chhaniwala
    Music – Gulzaar Chhaniwala
    Label – Sonotek Cassettes


    Dada Pota Translation in Hindi

    टूटी वा साईकल आगै बैठ दूध वो ल्यावै था
    वो टूटी हुई साइकिल पर बैठकर दूध बेचने जाता था

    पाटी सी धोती उसकी पाट्या सा कुडता रै
    उसकी फटी हुई धोती और फटा हुआ कुर्ता था

    मरग्या वो कह कै कुणबा रहियो चार दीवारी म
    वो ये कहकर मर गया की मेरा परिवार चारदीवारी में रहना चाहिए

    मान्या ना कोई इब यो जोड्या ना जुड़ता रै
    लेकिन किसी ने भी बात नहीं मानी
    और अब परिवार बिखर गया है और जुड़ नहीं पा रहा है

    वा खाट रै उसकी रोवै
    बोली आया कोई बेटा ना
    उसकी चारपाई रो रही है और बोल रही है
    कि उसका कोई बेटा हाल पूछने नहीं आया

    ऊके सांस हलक म उठै थे
    वो शौकी रह था लेट्या ना
    उसको साँस की बिमारी थी
    वरना हमेशा लेटे रहना उसका शौक नहीं था

    वो आँगन आला हुक्का बोल रया
    माणस दिल का आच्छा था
    ये आँगन में रखा हुआ हुक्का बता रहा है
    की वो इंसान दिल का बहुत अच्छा था

    मेरे मरे पाछै ना पूछैंगे
    वो बात कती का साच्चा था
    वो बोलता था की मेरे मरने के बाद तुझे कोई नहीं पूछेगा (हुक्के को)
    और बिलकुल सच बोलता था

    रै दादा गैल सै तेरा रै पोता रोया क्यूँ मेरा
    तेरा दादा तेरे साथ है, मेरा पोता रो क्यों रहा है

    रै छानी आले क्यूँ आँख्या आँसू चौ रया
    छानिवाले तू आँखों से आंसू क्यों निकाल रहा है

    रै मुड़कै मुड़कै नै आज्या दादा
    पोता यो तेरा बैठ्या रो रया
    दादा तुम वापस आ जाओ
    तुम्हारा पौत्र बैठकर रो रहा है

    रै इसनै मिलती ना धोली धोती
    पगड़ी वा हरियाणे म टोह रया
    इसको कहीं भी सफ़ेद धोती नहीं मिलती
    आज पगड़ी को हरयाणे में ढूंढ रहा हूँ

    रै मुड़कै मुड़कै नै आज्या दादा
    दादा तुम वापस आ जाओ

    पगड़ी तो मिलगी दादा पर कारी कारी रै
    पगड़ी तो मिल गयी है लेकिन अब वो काली है

    फोटू तेरी देख कालजा सै मारै किलकारी रै
    तुम्हारी फोटो देख के दिल चीख मार के रोता है

    गोड्या म बेशक दम ना हो
    मोडे पै मनै चढ़ाया था
    घुटनो में चाहे दम ना हो
    लेकिन फिर भी मुझे कंधे पे बैठाते थे

    मेरे गीता म वो रस कोन्या
    जो सांग तेरे म आया
    मेरे गीतों में वो रास नहीं है
    जो तुम्हारे नाटक में आता था

    ये कोल्हू गेरै सै नाड
    वा डीकै खेता की बाढ़
    ये बैल तुम्हे याद करके गर्दन झुककर खड़े है
    खेतो की जमीन भी तुम्हे बहुत याद करती है

    सफेदा ढाणी आला वो आपा खो रया
    ‘सफेदा ढाणी वाला ‘ अपना आप खो रहा है

    रै मुड़कै मुड़कै नै आज्या दादा
    पोता यो तेरा बैठ्या रो रया
    दादा तुम वापस आ जाओ
    तुम्हारा पौत्र बैठकर रो रहा है

    रै इसनै मिलती ना धोली धोती
    पगड़ी वा हरियाणे म टोह रया
    इसको कहीं भी सफ़ेद धोती नहीं मिलती
    आज पगड़ी को हरयाणे में ढूंढ रहा हूँ

    रै मुड़कै मुड़कै नै आज्या दादा
    दादा तुम वापस आ जाओ

    (संगीत)

    तड़कै उठ कै बैठक म
    जब बाज्या करता हुक्का यो
    सुबह सुबह उठकर बैठक में
    तुम्हारे हुक्के की आवाज सुनाई देती थी

    कुणबे नै आगै कर ज्या था
    तेरा एक भतेरा रुक्का यो
    पूरे परिवार को सचेत करने के लिए
    तुम्हारी एक आवाज (धमकी) ही काफी थी

    भैंस भी हेजी होरी सै
    ना चरै चराई छाणस की
    भैंस भी तुम्हारी आदी हो गयी है
    ये साफ़ चारा भी नहीं चरती है

    जाए पाछै बेरा पाटै
    कीमत बूढ़े उस माणस की
    बूढ़े आदमी की कीमत तो
    उसके जाने के बाद ही पता चलती है

    दादा! बचपन म तुतलाणिया पोता तेरा यो
    आज दिल की बात भी कहण लाग्या
    दादा! तुम्हारा जो पौत्र बचपन में तुतला के बोलता था
    आज वो दिल की बात भी कहने लगा है

    अर जी तो घणा ही करै है
    तेरी आंगली पकड़ कै खेत म जाऊं
    पर इब तू तारा म रहण लाग्या
    और दिल तो बोहोत करता है
    कि तुम्हारी उंगली पकड़ के खेत में जाऊं
    पर अब तुम सितारों में रहने लगे हो

    एक बात बताऊं
    घणा याद आवै सै
    एक बात बोलूं
    बहुत ज्यादा याद आते हो

    रै मुड़कै मुड़कै नै आज्या दादा
    पोता यो तेरा बैठ्या रो रया
    दादा तुम वापस आ जाओ
    तुम्हारा पौत्र बैठकर रो रहा है

    रै इसनै मिलती ना धोली धोती
    पगड़ी वा हरियाणे म टोह रया
    इसको कहीं भी सफ़ेद धोती नहीं मिलती
    आज पगड़ी को हरयाणे में ढूंढ रहा हूँ

    रै मुड़कै मुड़कै नै आज्या दादा
    दादा तुम वापस आ जाओ


    We hope you understood song Dada Pota meaning in Hindi. IF you have any issue regarding the translation of Dada Pota song by Gulzaar Chhaniwala song, please contact us. Thank you

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *