बधाई दो / Badhaai Do Lyrics in Hindi – Title Track

  • Hindi

Badhaai Do Lyrics in Hindi – ‘Badhaai Do’ is a title track from movie ‘Badhaai Do’ sung by Nakash Aziz. Lyrics of Badhai Do song are written by Vayu. Music is given by Tanishk Bagchi and label is Zee Music company.


Song – Badhaai Do – Title Track
Singer – Nakash Aziz
Lyrics – Vayu
Music – Tanishk Bagchi
Label – Zee Music Campany


Badhaai Do Lyrics in Hindi

बधाई दो, बधाई दो
बधाई दो, बधाई दो

कहाँ से आया राजा लेके दुल्हनिया
कहाँ से आया राजा लेके दुल्हनिया
बधाइयां दो, बधाइयां दो

चोरी चोरी चान चकोरी
का जो भिड़ गया देखा टांका जी
अरे टांका जी

भई घर वालों की पार्टी हो गयी
मूड में आ गये देखो काका जी
आये काका जी

क्या खूब मिली है जोड़ी
पर शर्मीली है थोड़ी
ये चंदा जैसी भाभी पूछो
मिली कैसे भाई को

अरे लाया कहाँ से राजा प्रीटी सी दुल्हनिया
बधाईया दो, बधाईया दो
अरे लाया कहाँ से राजा प्रीटी सी दुल्हनिया
बधाईया दो, बधाईया दो

(संगीत)

रब्ब ने मिला दी जोड़ी
कोई भी काट ना पाये
कोई ना जाने कैसे
स्टोरी में प्लॉट घुसाये

वो सुखी सोल जवानी में
आया फिर मोड़ कहानी में
अरे रुई दला के रेडी करलो
जल्दी से रज़ाई को

अरे लाया कहाँ से राजा प्रीटी सी दुल्हनिया
बधाईया दो, बधाईया दो
अरे लाया कहाँ से राजा प्रीटी सी दुल्हनिया
बधाईया दो, बधाईया दो

(संगीत)

नच के बधाईया दो, बधाईया दो
बधाईया नच नच के बधाईया दो
बधाईया दो, बधाईया

बधाई दो, बधाई दो, बधाई दो
बधाई दो, बधाई दो, बधाई दो

We hope you understood song Badhaai Do lyrics in Hindi. If you have any issues regarding the lyrics of Badhai Do song, please let us know. Thank you.

Leave a Reply

Your email address will not be published.