आओ महिमा गाए भोले नाथ की / Aao Mahima Gaye Bholenath Ki Bhajan Lyrics in Hindi

Aao Mahima Gaye Bholenath Ki Lyrics in Hindi – ‘Aao Mahima Gaye Bholenath Ki’ is a Hindi bhajan sung by Anuradha Paudwal. This bhajan is dedicated to lord Shiva. Lyrics of Aao Mahima Gaye Bholenath Ki bhajan are traditional. Music is given by various artist and label is T-Series.


Aao Mahima Gaye Bholenath Ki Lyrics in Hindi

आओ महिमा गाए भोले नाथ की,
भक्ति में खो जाए भोले नाथ की।।

भोले नाथ की जय,
शम्भू नाथ की जय,
गौरी नाथ की जय,
दीना नाथ की जय।
आओ महिमा गाए भोले नाथ की।।

मुख पर तेज है,
अंग भभूती,
गले सर्प की माला,
माथे चन्द्रमा,
जटा में गंगा,
शिव का रूप निराला,
अन्तर्यामी सबका स्वामी,
भक्तो का रखवाला
तीन लोको में बाट रहा है
ये दिन रात उजाला,
जय बोलो जय बोलो,
भोले नाथ की,
भक्ति में खो जाए भोले नाथ की।

भोले नाथ की जय,
शम्भू नाथ की जय,
गौरी नाथ की जय,
दीना नाथ की जय।
आओ महिमा गाए भोले नाथ की।।

पी के भंग तरंग में जब जब,
भोला शंकर आए,
हाथ में अपने डमरू लेकर,
नाचे और नचाये,
जो भी श्रध्दा और भक्ति की,
मन में ज्योत जगाये,
मेरा भोला शंकर उस पर,
अपना प्यार लुटाये,
जय बोलो जय बोलो,
भोले नाथ की,
भक्ति में खो जाए भोले नाथ की।

भोले नाथ की जय,
शम्भू नाथ की जय,
गौरी नाथ की जय,
दीना नाथ की जय।
आओ महिमा गाए भोले नाथ की।।

भव पार लगते शिव भोले,
बिगड़ी बनाते ये शिव भोले,
कष्ट निवारे ये शिव भोले,
दुःख दूर करे ये शिव भोले,
जय बोलो दीनानाथ की,
जय बोलो गौरीनाथ की,
जय बोलो बद्रीनाथ की,
जय बोलो शम्भूनाथ की,

है सबसे न्यारे शिव भोले,
है डमरू धरी शिव भोले,
भोले भंडारी शिव भोले,
जय बोलो दीनानाथ की,
जय बोलो गौरीनाथ की,
जय बोलो बद्रीनाथ की,
जय बोलो शम्भूनाथ की,
भव पार लगते शिव भोले,
बिगड़ी बनाते शिव भोले,
कष्ट निवारे शिव भोले,
दुःख दूर करे ये शिव भोले।

आओ महिमा गाए भोले नाथ की,
भक्ति में खो जाए भोले नाथ की।।

भोले नाथ की जय,
शम्भू नाथ की जय,
गौरी नाथ की जय,
दीना नाथ की जय।
आओ महिमा गाए भोले नाथ की।।


We hope you understood bhajan Aao Mahima Gaye Bholenath Ki lyrics in Hindi and English both. If you have any issue regarding the lyrics of this bhajan, please contact us. Thank you.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top